लुधियानाः यहां एक अजीब मामला सामने आया है जहां, एक भाई पर अपने ही भाई की गाड़ी को जलाने के आरोप लगे हैं। मामला लुधियाना के सिल्वर कुंज का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए, लुधियाना के सिलवर कुंज निवासी मनीषा ने बताया कि उसके पति और देवर के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। उसने बताया कि उसका देवर नशे का आदि है और वह हमेशा नशा करके घर आता है और नशेड़ी युवकों को भी घर लाता रहता है जिससे परेशान होकर मेरा पति उसे हमेशा कहता है कि नशा करना छोड़ दो परन्तु वह नहीं मानता। हमने उससे कहा था कि अगर तुम नशा करते हो तो घर मत आना, जिसके बाद भाई घर से बाहर रहने लगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि देवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमारी कार में आग लगा दी है। उनहोंने कहा कि उसका एक दोस्त जोरावर सिंह भी हमारे घर के बाहर कृपाण लेकर आ गया था और हमें जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि जोरावर सिंह देवर के साथ मिलकर हमारी जमीन हड़पना चाहता है। साथ ही मनीषा ने यह भी बताया कि जोरावर ने देवर के साथ मिलकर हमारे घर की तोड़फोड़ भी की और घर में रखा सोना लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में जब दूसरे पक्ष के जोरावर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका दोस्त नशा नहीं करता है और मैं भी नशा नहीं करता हूं। उसने कहा कि उनके दोस्त के घर कोई घरेलू विवाद था जिसे मैं सुलझाने गया था। जोरावर ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों उन्होंने मुझसे मारपीट की थी। जब इस मामले में पुलिस से बात की तो पुलिस ने कहा कि मामला हमारी निगरानी में है, हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी पर बनती कार्रवाई की जाएगी।