रूपनगरः जिले में चोरी और डकैती की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नंगल के जवाहर मार्केट से सामने आया है जहां, बीती देर शाम दो अज्ञात लुटेरों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए। नंगल पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुचकर जांच शुरू करते हुए पीड़ित के ब्यान दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अज्ञात लुटेरों तक जल्द पंहुचा जा सके। फिलहाल घर में घुस कर इस तरह की वारदात हो जाने से क्षेत्र में सनसनी का महौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नंगल के जवाहर मार्केट स्थित एक घर में 2 लुटेरे गेट को फांदकर घर में घुस गए। जब घर की मालकिन शुभ लत्ता बाथरूम जाकर कमरे में जाने लगी तो लुटेरों ने सबसे पहले शुभलत्ता के मुंह को दबाकर घर की लाइट बंद की और उसके हाथ बांध और सिर पर वार कर कानों से सोने की बालिया व गले में पहनी सोने की सिंगी उतारी और फरार हो गए।
घटना के बाद परिवार ने इसकी जानकारी तुरंत वार्ड की महिला पार्षद मिनाक्षी बाली के पति बलविंद्र बाली को दी और मौके पर पंहुचकर बलविंद्र बाली ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी। तुरंत मौके पर अपने दल बल सहित पंहुचे थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने पीड़ित के ब्यान दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उधर, नंगल पुलिस ने अपनी कारवाई शुरू करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों के यहां छापेमारी भी की ताकि इस मामले के अरोपियों तक पंहुचा जा सके। जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु इंस्पेक्टर राहुल शर्मा से सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।