अमृतसरः बिती दिनी सुखबीर सिंह बादल और उनकी सरकार के समय के मंत्रियों को पांच सिंह साहिबानों की ओर से धार्मिक सजा सुनाई गई है। जिसको लेकर आज सीनियर अकाली नेता डॉ. रत्न सिंह अजनाला की ओर से प्रेस कॉन्फ्रैंस की गई। उन्होंने कहा कि पांच सिंह साहिबानों की ओर से लिए गए फैसले से वह खुश है वह उनके फैसले का स्वागत करते है।
उन्होंने कहा कि वह अब शिरोमणि अकाल दल को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। 12 साल पहले उनकी ओऱ से आवाज बुलंद की गई थी, लेकिन आज पांच सिंह साहिबानों की ओर से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि फैसले के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल में नई भर्ती की जाएगी।