अमृतसरः पिछले दिनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें मध्यप्रदेश में एक लड़की की ओर से गुरु नानक देव जी का स्वांग रचाया गया था। जिसको लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा था। जिसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी पंजाब के नेता मध्यप्रदेश पहुंचे।
जहां से जत्थेबंदियां गुरु नानक देव जी का स्वांग रचने वाले पहरावे को श्री अकाल तख्त साहिब लेकर पहुंचे है। सिख जत्थेबंदियों ने कहा कि गुरु नानक देव जी का स्वांग 12 साल की लड़की ओर से रचाया गया था। जिसके बाद विवाद होने के बाद लड़की डिप्रेशन में होने के चलते इस समय अस्पताल में उपचारधीन है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की मांग पर लड़की को भी अकाल तख्त साहिब में पेश करेंगे।