कोहरे के कारण टोल प्लाजा से राजस्थान डिपो की बस व 2 अन्य वाहन टकराएं
मोगाः पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में की गई कार्रवाई दौरान कई टोल प्लाजा बंद किए गए थे। इस दौरान मोगा-बाघापुराना टोल प्लाजा को भी बंद करवा दिया गया था, लेकिन इस बंद टोल प्लाजा का ढांचा वैसे ही सड़क पर खड़ा है, जिसकी हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है और दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। मोगा कोटकपूरा रोड पर चांद पुराना पर बने इस टोल प्लाजा पर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण रात के समय यहां अंधेरा रहता है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां कोई रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा है जिस कारण टोल प्लाजा का यह ढांचा बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।
आज सुबह ही कोहरे के कारण इस टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण एक हादसा हो गया जिसमें कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। सुबह 6 बजे घने कोहरे के कारण टोल प्लाजा पर राजस्थान डिपो की बस टकरा गई और पीछे आ रही एक बलेरो गाड़ी बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। उधर, टोल प्लाजा पर एक कैंटर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में सभी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गणिमत यह रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और हाइड्रा और जेसीबी मशीनों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात दुरुस्त करवाया।
मौके पर पहुंचे रोड सेफ्टी फोर्स के ड्यूटी कांस्टेबल गुरजीत सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी 92105 रूट मोगा बाईपास से लेकर पंजगरी हद तक है। हमें सुबह 6 बजे कंट्रोल रूम 112 से कॉल मिली कि चांद पुराना टोल प्लाजा पर एक दुर्घटना हुई है। जिस पर हम तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि राजस्थान डिपो की एक बस कोहरे के कारण टोल प्लाजा से टकरा गई थी और पीछे आ रही एक अन्य बलेरो गाड़ी कोहरे के कारण बस के पिछले हिस्से से टकरा गई थी।
इस दौरान जब ट्रैफिक कंट्रोल की जा रही थी तो एक और कैंटर हमारे सामने आ गया और टोल प्लाजा के डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे ट्रैफिक और प्रभावित हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी और यातायात सुचारू करने में 4 घंटे लग गए।
सड़क सुरक्षा बल की टीम ने लोगों से अपील की कि हम तो हमेशा मौजूद हैं, लेकिन वाहन चालकों को अपनी सुरक्षा के साथ सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए। गति पर नियंत्रण रखना चाहिए और सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए कि टोल प्लाजा के ढांचे को यहां से हटवाया जाए ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।