फिरोजपुरः यहां एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां, 5 दिन से लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से मिला है। मृतक की पहचान रशपाल के रूप में हुई है। उसके परिजनों को संदेह है कि अवैध संबंधों के कारण व्यक्ति की जान गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए मृतक रशपाल सिंह के भाई अंग्रेज सिंह ने बताया कि 5 दिन पहले उसके भाई को देर रात एक फोन आया जिसके बाद वह घर से पैसे लेने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई, तो वह नहीं मिला। कुछ दिन बाद उसका मोटरसाइकिल और सामान गुरदित्ती वाला हेड से नहर किनारे पड़ा मिला था जिसके बाद उसकी तलाश और तेज कर दी गई और अब उसका शव गुरदित्ती वाला की नहरों में मिला है जिसे गोताखोरों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि रशपाल के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे जिसके कारण उसकी मौत हुई है। परिवार वालों ने उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक रशपाल का शव नहर से बरामद किया गया है और कुछ दिन पहले उसकी मोटरसाइकिल और अन्य सामान गुरदित्ती वाला हेड के पास बरामद किया गया था। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।