लुधियानाः पंजाब में वारदातों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पंजाब के लुधियाना के ढंढारी खुर्द इलाके में बीती रात दो पक्षों के बीच गोलियां चलने का मामला सामने आया है। हमले में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी मुताबिक, 2 पक्षों में किसी बात को लेकर फोन पर बहस हो गई और फिर बाद में दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे। इस दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि उसने खूनी झड़प का रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करनी भी शुरू कर दी जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोगों घायल होने की जानकारी मिली है।
वहीं इस दौरान लड़ाई देख रहे 11वीं के छात्र की जांघ पर गोली लग गई। सिविल अस्पताल में भर्ती घायल की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई। मोहित ढंडारी खुर्द के इलाके में सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। मोहित के मुताबिक झगड़े में कुल 200 फायर हुए हैं, लेकिन पुलिस ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
पुलिस घटना स्थल पर कुल कितनी गोलियां चलीं, इसकी जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। वहीं अस्पताल में पहुंचे लोगों ने बताया कि लड़ाई का मुख्य कारण एक पक्ष द्वारा अपने किराएदारों से मारपीट करना और उन्हें घर से बाहर निकालना है जिसे लेकर इलाके के ही दो घरों में रहने वाले लोगों में विवाद हुआ था जिसके चलते देर रात दोनो घरों के लोगों ने एक दूसरे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।