बठिंडाः पुलिस लूटेरों और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए विभिन्न अभियान चलाती रहती है ताकि लोग सुरक्षित माहौल में रह सके। इसी के चलते जिला पुलिस ने 3 मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है। इन मामलों को लेकर एसएसपी बठिंडा अमनीत कौडल ने प्रैस कांफ्रैंस की।
एसएसपी ने पहले मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा के भाई रूपा गांव में 2 पक्षों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भाई रूपा निवासी गुरतेज चंद को गिरफ्तार कर उसके पास से एक .32 बोर राइफल समेत 5 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद कर लिए हैं। मामले में सामने आया है कि मृतक और गुरतेज चंद के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया जिनकी कहासुनी की सीसीटीवी भी सामने आई थी। बताया जा रहा है कि मृतक के खिलाफ पहले भी 6 मामले दर्ज थे।
वहीं दूसरे मामले में बठिंडा पुलिस ने वाहनों की लूटपाट व चोरी करने वाले एक गिरोह को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी हथियारों के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से एक .32 बोर की देसी पिस्तौल सहित दो पिस्तौल, 9 कारतूस, 3 मैगजीन, 2 मोबाइल और हरियाणा नंबर की एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रॉयल एन्क्लेव, आदस अस्पताल, भुच्चो मंडी के पास से युद्धवीर सिंह, जसपाल सिंह, सुखविंदर सिंह और गुरजीत सिंह उर्फ गोगी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। वे लूट की योजना बना रहे थे। इससे पहले उन्होंने रामपुरा में एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी जसपाल सिंह उर्फ जस्सी, गांव जैद, जिला बठिंडा का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से ही लूट के 11 मामले दर्ज हैं।
तीसरे मामले में बठिंडा के गांव बल्लूआना में बसंत पंचमी के दिन हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से भी एक पिस्टल, एक .32 बोर की देसी पिस्तौल, 5 कारतूस, तलवार, कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
जानकारी मुताबिक, मृतक सुखराज सिंह बसंत के दिन अपने बेटे के लिए पतंग लेने गांव बलूआना में एक दुकान पर गया था कि तभी कुछ युवकों ने उस पर हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद सुखराज सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा था कि इस दौरान उसकी मौत हो गई। हमलावरों की पहचान गांव बलूआना निवासी कुलदीप सिंह उर्फ काला बलकरन सिंह के रूप में हुई थी जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी के बीच पुराना जमीनी विवाद था, जिसके चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।