नवांशहरः विदेश में रहते जिले के एक 21 वर्षीय नौजवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिससे गांव मजारा नौ आबाद में मातम छा गया। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटा हर्ष प्रीत सिंह जिसकी उम्र 21 साल के करीब थी, वह कस्बा बंगा अधीन पड़ते गांव मजारा नौ आबाद का रहने वाला है।
हर्ष प्रीत सिंह बंगा के सिख नैशनल कालज से मैडीकल की डिग्री हासिल करने के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 2022 को कैनेडा गया था। वह कैनेडा में टौरैंटो के नजदीक सारनीऐ शहर में रह रहा था। उसने 22 दिसंबर 2024 को अपनी दो साल की डिग्री हासिल कर ली थी और वर्क परमिट लेने की कोशिश में था कि अचानक वह कल अपने तीन दोस्तों के साथ टौरैंटो से सारनीऐ शहर की तरफ एक गाड़ी में आ रहा था कि अचानक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिससे हर्ष प्रीत के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।