अमृतसर: पंजाब में आए दिन जालसाज नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को फंसा कर धोखाधड़ी कर रहे है। अमृतसर में हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां दो भाइयों ने खुद को सीबीआई और पंजाब पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों से 16 लाख रुपये की ठग लिए, जिसकी शिकायतें पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अमृतसर के रहने वाले अमृतपाल सिंह और अजय पाल सिंह के रूप में हुई है।
इस मामले मे DCP आलम विजय सिंह के बताया कि उनकी टीम को अमनदीप सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत में बताया था कि आरोपियों ने उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिए, इसी तरह दूसरे मामले में गांव जैंतीपुर के रहने वाले निखल नामक युवक ने शिकायत में बताया कि उसे नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये ठगी की गई।
दोनों भाई खुद को फर्जी सीबीआई अधिकारी और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अजय पाल सिंह के पास से फर्जी सीबीआई आईडी कार्ड, कांस्टेबल भर्ती के फर्जी दस्तावेज और 2 लाख रुपये नकदी और अमृतपाल सिंह से पंजाब पुलिस कांस्टेबल की वर्दी, नेम प्लेट पीपी लिखी हुई काली बेल्ट, और पुलिस की पगड़ी बरामद हुई। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है कि वह इससे पहले कितनो को ठग चुके है।