अमृतसर: थाना हकीमा पुलिस और बी डिवीजन की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन बरामद किए है। इस मामले मे जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल विशालदीप ने बताया कि अमृतसर में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन चोरी हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों वारदात को अंजाम देने वाले उक्त आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस को जांच मे पता चला कि आरोपी राहगीरों से मोबाइल फोन लूटते थे। आरोपियों ने लूट तीन अन्य वारदातें कबूल की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बेरोजगारी से तंग आकर आरोपियों ने लूट पाट का रास्ता चुना। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।