मोगा। प्रदेश भर में जहां प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। वहीं दिन-प्रतिदिन आग लगने की खबर सामने आ रही है। वहीं, आज मोगा के जीटी रोड पर करोमा की बैक साइड पर बने एक कबाड़ की गोदाम में भयानक आग लग गई है। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक लगी थी कि गोदाम के अंदर खड़े ट्रक की बाडी भी जल कर राख हो गई। लेकिन कोई जानी नुकसान होने सूचना नहीं है।
घटना बारे वर्कशाप के मालिक ने बताया कि पड़ रही भीषण गर्मी के कारण वर्कशाप में आग लगी होगी। आग लगने से करीब ढाई से तीन लाख का मेरा नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया की आग इतनी भयानक लगी थी कि फायर बिग्रेड की सात गाड़िया मंगवानी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।