अमृतसरः पशुओं का चारा काटने वाली मशीन से तोड़फोड़ के मामले में एक व्यक्ति ने मंदिर प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए है। व्यक्ति सतनाम सिंह ने आरोप लगाते कहा कि वह पिछले 35 साल से रेलवे की जगह पर पशुओं का चारा काटकर परिवार चला रहा है। लेकिन पिछले पांच साल से इस जगह पर मंदिर बनाया जा रहा है। जिसके बाद मंदिर प्रबंधक कमेटी ओर से उन्हें चारा काटने वाली मशीन को उठाने की धमकी दी जा रही थी।
इस संबंधी पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस के डीसीपी की ओर दोनों पक्षों को आपसी सहमति से काम करने की अपील की। इसके बावजूद मंदिर कमेटी के नेता सचिन ने नौजवानो को बुलाकर उसकी मशीन के साथ तोड़फोड़ की। जिससे उसका कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद उसने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ मंदिर कमेटी से जुड़े नेता सचिन ने बताया कि चारा काटने वाली मशीन के चलते मंदिर में आने वाली संगत को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी ट्रालियों के आने जाने से मंदिर के सामने वाली जगह भी नीचे बैठ गई है। जिससे पूरा रास्ता खराब हो रहा है और हालात बदतर हो रहे है। हमने पुलिस प्रशासन से उक्त व्यक्ति को अगल से जगह देने की अपील भी की है, लेकिन इसके बावजूद वह मुश्किलें खड़ी कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ नौजवानों की ओर से तोड़फोड़ की गई है, लेकिन जल्द ही मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।