पंजाब,(मोगा): पंजाब में धान की फसल पकने के लिए तैयार है और इस समय धान की फसल के लिए पानी की बेहद जरूरत है। लेकिन बिजली की सप्लाई पूरी न मिलने के कारण किसान बहुत परेशान हो रहे है। वही सप्लाई न मिलने के कारण आज जिला मोगा के किसानों ने जहा बाघापुराना में मोगा कोटकपूरा रोड को जाम किया। वही मोगा में पावर ग्रिड के बाहर धरना दिया और एक्सियन मंजीत सिंह को कमरे में नजर बंद कर दिया।
वही किसानों ने कहा की सरकार ने खेतों में 8 घंटे बिजली की सप्लाई देने का वायदा किया था। लेकिन किसानों को बिजली की सप्लाई पूरी नहीं मिल रही। किसानों ने कहा की वह पिछले चार दिनों से लगातार एक्सियन के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है, हर बार आश्वासन देकर वापिस भेज दिया जाता है। किसानों ने कहा कि बिजली की सप्लाई को पूरा किया जाए। ताकि हमारी फसल खराब न हो।
इसी के चलते मोगा और बाघापुराना में रोष प्रदर्शन कर धरना भी लगाया है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती, यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वही एक्सियन मंजीत सिंह ने कहा की किसानों की मांग जायज है। लेकिन एक थर्मल प्लांट में खराबी आ जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। उच्च अधिकारियों के नोटिस में ला दिया है और इसका जल्दी हल निकाला जाएगा