मोगा : नॉमिनेशन पेपर रद्द होने के बाद उम्मीदवारों में रोष दिखाई दे रहा है। नाराज उम्मीदवारों ने डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर का घेराव किया। पंचायती चुनावों को लेकर मोगा जिले के कई सरपंचों और पंचों की नॉमिनेशन फाइल को रद किए जाने के बाद आज अकाली दल, कांग्रेस और आजाद उम्मीदवारों ने इकठे होकर डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर प्रशासन द्वारा की गई धक्के शाही के खिलाफ धरना लगा कर रोष प्रदर्शन किया।
इस दौरान उम्मीदवारों ने काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की मांग की है। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुलजिंदर सिंह ने बताया कि उसने पत्नी के सरपंची के पेपर भरे थे। उसने आरोप लगाए कि आप सरकार ने रद्द किए है। कुलिजंदर सिंह ने बताया कि जिस दिन पेपर भरे थे, उसी दिन वहां पर फायरिंग हुई थी और फाइलों को फाड़ने की कोशिश की गई।
कुलजिंदर सिंह ने बताया कि 4 तारिख को फाइलें जमा कर दी गई और 5 तारिख के शाम 6 बजे पता लगा कि जहां चुनाव अफसर को फाइलें जमा करवाई थी। वहां धांधली हो रही है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर एक थार गाड़ी खड़ी थी। उसने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि थार में फाइलें ले जाकर कही और जगह रखी गई है। कुलजिंदर सिंह ने कहा कि हमारे गांव की 8 सरपंची की फाइलें रद्द की गई है।