लुधियाना : होटल के कमरे से मुम्बईं से गारमेंट्स कारोबारी के 97 हजार रुपए चोरी हो गए। कारोबारी जब किसी काम के सिलसिले से होटल से बाहर जाने लगा तो स्टाफ ने उससे कमरे की चाबी मांगी और सफाई करने का बहाना बनाया। कमरे की सफाई करने के बहाने उसके बैग से 97 हजार रुपए चुराए गए। पीड़ित नितेश किशोर ने पुलिस को बताया कि वह निवासी शांति नगर, सानेगुरू जी मार्ग का रहने वाला है।
वह गारमेंट्स का कोरोबारी है। लुधियाना में वह मार्केटिंग करने आया है। उसने घंटा घर नजदीक होटल हैवन में कमरा नंबर 404 लिया था। वह काम के सिलसिले में जब होटल के कमरे से बाहर जाने लगा तो कर्मचारियों ने उसे कहा कि वह कमरे की चाबी रिसेप्शन पर जमा करवा कर जाए। उन लोगों ने कमरे की सफाई करनी है। शाम को जब वह वापस कमरे में आया तो उसने देखा उसके बैग से 97 हजार रुपए नकदी गायब थी।
तालाश करने पर पता चला कि होटल का नौकर चंद्र शेखर सफाई करने के दौरान बैग से पैसे चुरा कर भाग गया है। सीसीटीवी चैक किए तो आरोपी बिना किसी के पास रुके होटल से भाग गया। इसी दौरान उस पर सभी को शक हुआ। फिलहाल पुलिस ने चंदर शेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया।