बलाचौर। पंजाबी सिंगर जस्सी जसराज आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जस्सी जसराज का पार्टी में स्वागत भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जे.पी. नड्डा ने किया है।
पार्टी में शामिल होने के बाद जस्सी जसराज ने विरोधी पार्टियों के साथ-साथ हनी सिंह और सिद्धू मूसेवाला पर फिर निशाना साधा है। जस्सी जसराज ने कहा कि पंजाबी म्यूजिक में इनकी तरफ से अश्लीलता और गन कल्चर प्रमोट किया जा रहा है, जिसका उन्होंने बिना झिझक विरोध किया है। इसके साथ ही जस्सी जसराज ने लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए जयकारे भी लगाए। बता दें कि जस्सी जसराज इससे पहले आम आदमी पार्टी का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी में उनका सफर ज्यादा देर नहीं चला।