पठानकोट : मोहल्ला खानपुर के नजदीक एक कॉलोनी मे दो गुटों का खूनी टकराव होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस टकराव मे दोनों गुटों के युवको ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से धावा बोल दिया।
इलाका वासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी लखविंदर सिंह रंधावा पुलिस पार्टी को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहा सड़क पर खून बिखरा पड़ा था। इस घटना मे पंकज उर्फ़ पंकु नामक युवक को गंभीर छोटे आई थी।
जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। झगडे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।