चण्डीगढ़/एएनएस: पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशू के हुक्मों के अनुसार धान की रीसायकलिंग / जाली बिलिंग को पूरी तरह रोकने के लिए राज्य के हर जिले में संबंधित डिप्टी कमिश्नर की तरफ से हर मार्केट कमेटी के स्तर पर दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने वाले धान / चावल की चैकिंग करने के लिए एक उड़न दस्ते का गठन करने संबंधी हिदायतें जारी कर दी गई हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन हिदायतों के अनुसार गठित किये जाने वाले हर उड़न दस्ते में डिप्टी कमिश्नर का नुमायन्दां, मंडी बोर्ड, कर और आबकारी विभाग /जी.एस.टी विंग और पुलिस विभाग का नुमायंदा मैंबर के तौर पर शामिल होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इन टीमों द्वारा मार्केट कमेटी स्तर की मंडियों में ख़ास तौर पर रोज़ाना शाम / रात के समय चैकिंग करते हुए ग़ैर कानून धान की फ़सल / चावल के पाए जाने वाले ट्रक / गोदाम ज़ब्त करते हुए रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नरों को पेश की जायेगी, जिनकी तरफ से ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध बनती कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे रिपोर्ट खाद्य और सिविल सप्लाईज़ विभाग को भेजी जायेगी।