मोगाः जिले में हाईवे पर सड़क हादसे में कार को आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना फिरोजपुर से आ रही स्वीफ्ट गाड़ी सरदार जत्थेदार तोता सिंह की कोठी के सामने काम चल रहे हाईवे पर हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम पार्षद मंजीत सिंह धम्मू ने बताया कि निर्माण के दौरान रास्ते में बड़े पत्थर के कार की टक्कर हुई है। घटना के दोस्त पार्षद के दोस्त गुरजंट सिंह रामू वाला में तुरंत गाड़ी चालक को कार से बाहर निकाला। देखते ही देखते कार की पत्थर से टक्कर होने के बाद गाड़ी को आग लग गई।
हादसे के दौरान मौके पर थाना प्रभारी सहित मुझे फोन किया। जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। थाना प्रभारी ने मौके पर ट्रैफिक को काबू पाया, वहीं दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कार चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन हादसे में स्वीफ्ट गाड़ी जलकर पूरी तरह से राख हो गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि गांव दूने के पास नए बन रहे फ्लाई ओवर के पास स्विफ्ट कार की टक्कर हुई थी। हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते कार को आग लग गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार नगर निगम का कर्मचारी मौजूद था। हादसे में उसे बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन गाड़ी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे कर्मियों की नायलाकी के कारण यह हादसा हुआ है, जिन्होंने गलत ढंग से कंक्रीट के बेटीगीट्स लगाए है।