मोगाः जिले में लड़की और परिवार की फोटो खुद के साथ एडिट कर ब्लैक मेल करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान निरंजन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लड़की और उसके परिवार वालों की फोटो अपनी फोटो के साथ एडिट करके उनको ब्लेक मेल कर रहा था। इस दौरान आरोपी परिवार से 2 लाख रुपए की मांग कर रहा था। परिवार वालो ने पंचायत बिठा कर निरंजन को फोटो डीलीट करने के लिए भी कहा था। परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हद उस समय पार हो गई जब लड़की की 7.12.2024 को शादी हो गई और निरंजन ने अपनी अलग-अलग फेसबुक ओर इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की की फोटो अपने साथ एडिट कर उसके ससुराल वालों और लड़की के अन्य रिश्तेदारों को भेज कर उसे बदनाम करने लगा।
इतना ही नहीं कई फोटोज में निरंजन ने लड़की को अपनी पत्नी और उसकी मां को अपनी सास भी लिख कर पोस्ट कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कारवाई करते हुए निरंजन को गिरफ्तार कर लिया है और फोन कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी। लड़की के पिता अजय कुमार ने बताया कि निरंजन उनके पास कुछ साल पहले काम करता था और यह बिहार का रहने वाला है। घर में रहते वह मेरे बच्चों से घुल मिल गया और करीब 7 से 8 साल पहले निरंजन के पास मेरे परिवार की फेसबुक आईडी भी थी और वहा से मेरी बेटी, पत्नी ओर अन्य परिवार के मेंबरों की फोटो उसने डाउनलोड कर ली थी।
पीड़ित अजय ने कहाकि हमने निरंजन को काम से हटा दिया और उसके बाद यह हमारे साथ रजिंश रखने लगा। जिसके बाद अब वह उन्हें फोटो वायरल करके ब्लैकमेल करके 2 लाख की मांग करने लगा। परिवार ने कहा कि निरंजन को हमने समझाया लेकिन वह नहीं माना। परिजनों ने कहा कि अब मेरी बेटी की शादी 7 दिसंबर को हो गई और इसने फिर मेरी बेटी ओर अन्य परिवार के मेंबरों की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। यहां तक कि इसने फोटो मेरी बेटी के ससुराल वालों को ओर अन्य रिश्तेदारों को भेज दी ओर 2 लाख की मांग करने लगा।
हमने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी इसने हमें बहुत बदनाम किया पुलिस ने कारवाई करते हुए निरंजन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि अजय कुमार की पत्नी रेखा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि निरंजन नामक युवक उन्हें बदनाम ओर ब्लेकमेल कर रहा है। हमारी बेटी की फोटो को अपनी फोटो के साथ एडिट कर हमारे रिश्तेदारों को भेज रहा था। हमारी बेटी की शादी अभी कुछ दिन पहले हुई है, हमने रेखा पत्नी, अजय कुमार के बयान दर्ज करके आरोपी निंरजन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।