लुधियानाः रणजीत एवन्यू के पास एंडेवर और बोलेरो में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एंडेवर सवार युवक माता चिंतपूर्णी से दर्शन करके लौट रहे थे कि उनकी गाड़ी की बोलेरो के साथ टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार से थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में 3 युवक घायल हुए है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Endeavour की Bolero से आमने-सामने हुई टक्कर, 3 घायल, देखें CCTV #Endeavour #Bolero #CCTV #coldwave #ZakirHussain pic.twitter.com/Z8TIlx7iNW
— Encounter India (@Encounter_India) December 16, 2024
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों गाड़ियां डिवाडर को क्रॉस करती हुई दूसरी सड़क पर जा पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए महेश नाम के व्यक्ति ने बताया कि उसका भतीजा नैयन अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ माता चिंतपूर्णी के दर्शन करके वापस घर आ रहा था। वह लोग रणजीत एवन्यू के पास ही थे कि वह सभी दशमेश नगर चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए जा रहे थे।
अचानक से सड़क पर बोलेरो कार के साथ उनकी एंडेवर गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे इतना भयावक था कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। महेश मुताबिक घायलों को किस अस्पताल या क्लीनिक पर ले जाया गया है अभी इस बारे पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक मानसा का रहने वाला है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना संबंधी सूचना मिली है और वह मामले की जांच कर रहे है।