नई दिल्लीः राजस्थान माधयमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जाने वाली REET-2024 और आयुर्वेद विभाग की ओर से निकाली गई कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू हो गए है। इन दोनों में आवेदन के लिए लास्ट डेट 15 जनवरी रखी गई है। REET-2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए है। गत दिनों राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। परीक्षा अगले साल 27 फरवरी को होगी।
REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे और लास्ट डेट 15 जनवरी है। करीब 12 लाख कैंडिडेट्स के आवेदन फार्म भरने की उम्मीद है। पहली बार बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी रीट में शामिल हो सकते हैं। इसी प्रकार पहली बार अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन दिए जाएंगे। हर सवाल का जवाब देना होगा।
राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय की ओर से निकाली 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू हो गए है। अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट https;//nursing.rauonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।