लुधियानाः जिले में काले पानी के कारण प्रर्दशनकारियों द्वारा फिरोजपुर हाईवे का रास्ता बंद किया गया है। वहीं प्रदर्शन में महिला एक्टिवा लेकर पहुंच गई। इस दौरान रास्ता बंद होने के बाद आगे जाने को लेकर एक्टिवा सवार महिला ने काफी हंगामा किया। आरोप है कि महिला ने धरने पर बैठे युवक पर एक्टिवा चढ़ाने की कोशिश और धमकियां दी। महिला की वीडियो भी सामने आई है, जहां महिला को प्रदर्शनकारियों ने समझाते हुए कहा कि आपका गुस्सा जायज है, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं महिला कहने लगी कि वह सरकारी मुलाजिम है और वह सबको अच्छी तरह से जानती है। इस दौरान महिला द्वारा सरेआम युवकों को मां-बहन की गालियां दी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आप सरकारी मुलाजिम है तो क्या आप सभी को मां-बहन की गालियां निकालेंगी। इस दौरान महिला ओर भड़क गई। जिसके बाद लोगों ने महिला को शांत रहने की अपील की है। वहीं महिला से जब पत्रकार ने बात की तो महिला पत्रकार पर भी भड़क गई।
मीडिया ने जब उससे पूछा कि वह किस जगह पर सरकारी मुलाजिम है। जिसके बाद अन्य लोगों द्वारा रोष पाया गया। इस दौरान भारी हंगामा होने के बाद महिला शांत हो गई। हालांकि प्रदर्शनकारियों द्वारा महिला को माफ कर दिया गया और महिला को जाने में लोगों ने जब उसकी मदद की तो महिला मुझे मार रहे कहकर चिल्लाने लग गई। जिसके बाद सभी लोग महिला को रास्ता देते पीछे हो गए। घटना वहां पर मौजूद मीडिया ने कैमरों में कैद कर ली।