लुधियानाः सड़क निर्माण के मामले में पुलिस ने नगर काउंसिल प्रधान सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है। दरअसल, पुलिस ने नगर काउंसिल खन्ना के ईओ चरणजीत सिंह उभी की शिकायत पर सड़क निर्माण के मामले में नगर काउंसिल प्रधान कमलजीत सिंह लधड़, अजय गाबा और ठेकेदार पवन कुमार के खिलाफ 3 लाख 17 हजार रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने नगर परिषद प्रधान व अन्य पर आईपीसी धारा 409,420, 120-बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1), 13(2) के तहत कार्यवाही की गई है। बता दें कि नगर परिषद के ईओ ‘आप’ पार्षद परमप्रीत सिंह पोंपी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। ईओ पुलिस को बताया कि वार्ड 16 से पार्षद परमप्रीत सिंह पोंपी ने उनसे संपर्क किया था।
जिस पर शिकायत दी गई कि वीरू करियाना गली वार्ड नं. 25 के निर्माण के नाम पर 4 लाख 20 हजार रुपये का टेंडर के जरिए 3 लाख 17 हजार रुपये का गबन किया गया था। हालांकि इस मामले में प्रधान से संपर्क नहीं हो सका। गौरतलब है कि कई दिनों से पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह के नेतृत्व में प्रधान लधड़ को राजनीतिक कारणों से फंसाने की कोशिश के आरोप लग रहे थे।