लुधियाना। बुड्ढा नाला मामले को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया है। वहीं, प्रशासन के साथ मामले को लेकर समझौता हुआ है। एडीसी अमरजीत बैंस प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।
साथ ही काला पानी द मोर्चा के मुखी लक्खा सिधाना को भी छोड़ने का किया ऐलान किया गया। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले सिधाना से उनकी बात कराई जाए। सिधाना से बात करने के बाद ही वह धरने से उठेंगे।