लुधियानाः सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आए व्यक्ति को पुलिस द्वारा पीटने की घटना सामने आई है। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी व्यक्ति को ले जाते समय उसके थप्पड़ मार रहा है। न्यू शक्ति नगर टिब्बा रोड़ से आए प्रदीप ने बताया कि विकास की लड़ाई के दौरान चोट लग गई थी। इस दौरान वह सिविल अस्पताल में वह पर्चा कटवाने के लिए आए थे।
इस दौरान विकास का खून नहीं बंद हो रहा था तो वह दूसरी से तीसरी बार पट्टी करवाने के लिए पुलिस से पूछने गए तो गुस्साएं पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और गालियां निकालने लग गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। विकास ने कहा कि 2 पक्षों में विवाद चल रहा था, वह दोनों को छुड़वाने के लिए चला गया। इस दौरान एक पक्ष द्वारा किरपाणों से हमला कर दिया गया। विकास ने कहा कि उनका 5 नंबर टोकन था और वह खून ज्यादा बहने से वह 2 से 3 बार ईलाज करने के लिए पूछने के लिए गया।
पीड़ित ने कहा कि वह मानते है कि उन्होंने 2 से 3 बार जाकर ईलाज करवाने के लिए कहा, लेकिन पुलिस कर्मी इस बात से गुस्से में आ गए और उसके साथी को मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह उसके साथी के साथ ले गए। पीड़ित विकास ने कहा कि वह बिना ईलाज करवाए यहां से चला जाएगा, उसके साथी को पुलिस के कब्जे से छुड़वाया जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह मौके पर खड़े है, ऐसी कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोई बात फिर सामने आती है तो पीड़ित की शिकायत पर वह बनती कार्रवाई करेंगे।