लुधियानाः पंजाब भर में गांधी जयंती के अवसर पर शराब की दुकानें खोलने पर पाबंदी लगाई गई थी। सरकारी आदेश जारी के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। ड्राई डे का हवाला देकर दुकानदारों ने दुकानों के शटरों पर बनी चोर खिड़की द्वारा सरेआम शराब बेची गई। हैरानी की बात तो यह है कि ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए न तो विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई की और ना ही इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान दिया। वहीं गश्त कर रही पुलिस ने भी इन खुले ठेकों की ओर ध्यान नहीं दिया।
राजेश ने बताया कि सातफुट चौक पर शराब लेने के लिए दुकान पर आया है। इस दौरान राजेश ने बताया कि ठेका तो बंद है, लेकिन यहां पर लोगों की भीड़ लगी उसने देखी तो वह भी दुकान पर शराब लेने के लिए आ गया। राजेश ने कहाकि शटर बंद होने के बावजूद दुकानदार द्वारा चोरी की खिड़की के रास्ते से शराब परोसने का काम चल रहा था। जिसकी वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ठेके पर ग्राहकों की शराब लेने को लेकर भीड़ लगी हुई है।
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा आज भी यानी 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया है। ऐसे में शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही 3 अक्टूबर को प्रदेश में सरकारी छुट्टी रहेगी। वहीं उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर पर सख्त कार्रवाई होगी। गौर हो कि महाराजा अग्रसेन को श्रीराम का वंशज माना गया है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हर साल महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है। महाराज अग्रसेन, अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं।