लुधियानाः सिविल सर्जन दफ्तर के सामने पार्किंग में खड़ी अर्टिगा कार को अचानक आग लग गई। लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ गई। इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी राजन सिंह ने कहा कि उन्हें कंट्रोल पर सूचना मिली थी कि पैवेलियन माल नजदीक सिविल सर्जन दफ्तर के सामने एक कार को आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंच आस-पास के वाहनों को हटवाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के कर्मी के अनुसार आग गाड़ी के इंजन के शार्ट सर्किट से लगी है।
इस घटना में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही की आग चलती काम में नहीं लगी अन्यथा बड़ा हालदा हो सकता था। अर्टिगा कार किसकी है इस बारे पता किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध है कि पार्किंग एरिया में कारों को सुरक्षित पार्क करें। वहीं समय-समय पर कारों की इलैक्ट्रानिक जांच करवाते रहे ताकि शार्ट सर्किट जैसे हादसों से बचा जा सके।