
अमृतसरः पंजाब में आवारा कुत्तों का कहर लगातार जारी है। आए दिन राज्य भर के जिलों में कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला अमृतसर के राजा झांसी विधानसभा क्षेत्र के टपियाला गांव से सामने आया है, जहां आवारा कुत्तों ने 8 साल के बच्चे को नोचकर मार डाला। मृतक बच्चे की पहचान 8 वर्षीय साहिबाज सिंह के रूप में हुई है। साहिबाज पहली कक्षा में पढ़ता था और अपने दादा के पास रहता था। परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि कुत्ते इंसानों को मार सकते हैं लेकिन इंसान कुत्तों को नहीं मार सकते अगर इंसान कुत्तों को मारते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि गांव में आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए बच्चे के पिता ने कहा कि वह दादा-दादी के साथ रहता है। दरअसल, बहुत पहले उसकी मां उसे उसके दादा-दादी के पास छोड़ गई थी और बच्चे के पिता विदेश में पैसा कमाने गए हैं।
साहिबजादा परिवार का इकलौता बेटा था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के ताए ने बताया कि आज स्कूल की छुट्टी थी और बच्चे को उसके दादा ट्यूशन से घर लेकर आए थे और बच्चा अपना स्कूल बैग घर पर ही छोड़कर बाहर चला गया था, जहां आवारा कुत्तों का शिकार हो गया। पीड़ित परिवार ने कहा कि पंजाब सरकार और संबंधित विभाग को इन आवारा कुत्तों पर नकेल कसनी चाहिए ताकि ये राहगीरों और छोटे बच्चों को अपना शिकार न बना सकें।