लुधियानाः चंडीगढ़ रोड पर धनासू इलाके में बाइक पर जा रहे एक बदमाश को पकड़ने के दौरान पुलिस और बदमाश में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गुलाब सिंह शाहकोट में एक युवक के अपहरण के मामले में फरार चल रहा है और वह धनांसू साइकिल वैली की ओर बाइक पर जा रहा है। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर देर रात रात 11:45 बजे पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपी को रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
Punjab News: पुलिस और बदमाश में चली गोलियां, एक घायल#PunjabNews #Pushpa2TheRule #fired #MaharashtraCM #police #miscreant #injured #watch #ShameOnMTVHUSTLE pic.twitter.com/3Bf7xfzY3N
— Encounter India (@Encounter_India) December 2, 2024
इस दौरान आरोपी के जांघ में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर करके उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया। एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की। आरोपी पर पहले से 4 से 5 मामले दर्ज हैं। एडीसीपी ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पर धनासू इलाके में बाइक पर जा रहे एक बदमाश को जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उक्त गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने पहले हवा में फायरिंग की लेकिन जब बदमाश ने लगातार फायरिंग शुरू कर दी तो पुलिस ने उसकी जांघ में गोली मार दी। घायल होकर गिर पड़ा। एडीसीपी ने कहा कि गुलाब ने शाहकोट इलाके से एक युवक का अपहरण किया था। जिसके बाद से वह वांछित चल रहा था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लुधियाना में कई मामलों में भगोड़ा भी घोषित है। पुलिस द्वारा उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। अपराधी का उपचार करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।