लुधियानाः खन्ना के दोराहा में एक कपड़े के शोरूम पर पुलिस ने रेड की। मिली जानकारी के अनुसार शोरूम से पुलिस को कई नामी कंपनियों के नकली सामान बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि शोरूम में इन कपड़ों को महंगे दर पर बेचकर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था, जबकि यह कंपनी की सामान नहीं था।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोटली निवासी जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने एफआईआर में शोरूम के मालिक का नाम भी दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।