लुधियानाः PAU में आज जलवायु पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। हालांकि इस सम्मेलन में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका दौरा रद्द हो गया। PAU में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया शामिल हुए। CM मान और राज्यपाल कटारिया कान्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें 400 से अधिक कृषि विशेषज्ञ पहुंचे। PAU के वाइस चांसल सतबीर सिंह गोसल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को सम्मानित किया। CM मान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कान्फ्रेंस की शुरुआत करवाई।
वहीं इस सम्मेलन को लेकर केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने वीडियो जारी करके कहा कि आज मन काफी दुखी है। उन्होंने कहा कि कुदरत के छेड़छाड़ में किसान का कोई कसूर नहीं है। बिट्टू ने कहा कि किसानों के धक्का किया जा रहा है, उन पर एफआईआर दर्ज करके जुर्माना लगाने और लाठीचार्ज करने से कुछ नहीं होगा। उन्हों कहा कि जो कुछ भी करना है तो वह दोनों सरकारों को बैठकर मुद्दे का हल करना होगा। उन्होंने कहा कि आज जलवायु पर अलग अलग देशों के साइंटिंस, डॉक्टर्स सहित कई सीनियर अधिकारी व नेता पीएयू में इकट्ठे हुए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पहुंचना था, लेकिन पंजाब में ऐसा प्रदूषण छाया हुआ है कि उप राष्ट्रपति के लुधियाना दौरे को लेकर 45 मिनट तक हलवारा एयरपोर्ट पर रूककर पीएयू में पहुंचने की कोशिश की गई, लेकिन उसके बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति पहुंचे।
रवनीत बिट्टू ने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट के बाद दोबारा लुधियाना पहुंचे को लेकर कोशिशे की गई, लेकिन अंत में पंजाब में लैडिंग नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जलवायु के दौरे के दिन उप राष्ट्रपति के सामने पंजाब में ऐसा वातावरण सामने आया कि वह लुधियाना में पहुंच नहीं सके। बिट्टू ने कहा कि पाकिस्तान सहित दिल्ली के चीफ पंजाब के प्रदूषण को लेकर तंज कस रहा है। बिट्टू ने कहा कि पंजाब का ही प्रदूषण सभी जगह घूम रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बच्चों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीएम भगवंत मान से अपील करते हुए कहा कि सीएम मान को खुद इस मामले को लीड करना होगा। इस मामले में सीएम केंद्र के पास जाकर बैठे और मसले को हल करें।
उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर निशाने साधने से कोई हल नहीं होगा। बिट्टू ने कहा कि प्रोग्राम जलवायु पर रखा गया, लेकिन उप राष्ट्रपति का हैलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका। बिट्टू ने वीडियो में कहा कि मैं सीएम पंजाब से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और केंद्र सरकार के साथ इस धुंध को नियंत्रित करने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बातचीत शुरू करें। उन्होंने कहा कि जो हमारी पीढ़ियों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों ने पहले ही बहुत कुछ किया है अब सरकार को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर पहल करनी चाहिए।