![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
लुधियानाः अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया। जिसमें 30 पंजाबी लोग शामिल थे। वहीं डिपोर्ट हुए यात्रियों में एक जगराओं की छात्रा भी शामिल है। मामले की जानकारी देते स्टूडेंट के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी के फ्यूचर को देखते हुए विदेश भेजा है। पिता ने कहा कि उसकी 4 बच्चियां है और सबसे बड़ी बच्ची को लोन लेकर यूके भेजा था। इस दौरान उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
डिपोर्ट होने के बाद घर लौटी मुस्कान ने बताया कि वह यूके 5 जनवरी 2024 को स्टडी वीजे पर गई थी। मुस्कान ने कहा कि अभी उसका वीजा वैलेड था और वह तेजवाना तक घूमने के लिए गई थी। जिसके बाद उन्हें कैलिफोर्निया पुलिस ने रोका गया और उन्हें 10 दिन तक रखा गया। जिसके बाद उन्हें डिपोर्ट करते हुए भारत वापिस भेजा दिया। मुस्कान ने कहा कि जब वह फ्लाइट में बैठी तब तक उन्हें बताया नहीं गया कि उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है। मुस्कान के अनुसार उसने कोई गलत काम नहीं किया, उसके बाद अभी भी 2 साल का वीजा पैडिंग है। मुस्कान ने कहा कि अब कहा जा रहा है वह किसी देश में नहीं जा सकती जो कि गलत है। परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर बच्ची के डिपोर्ट होने की सूचना मिलने पर जगराओं से आप पार्टी की विधायक सरबजीत कौर माणूके परिवार के घर पहुंची। मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि बच्ची के पास 2 साल प्रविजल वीजा मौजूद है। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ उनके काफी पुराने परिवारिक रिशते है। विधायक ने कहा कि यूके के तेजवान में वह घूमने के लिए गई थी, लेकिन वहां से उसे डिपोर्ट करके भारत वापिस भेज दिया गया जो कि काफी निंदनीय है। विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बात करेंगे और पार्टी द्वारा जो मदद होगी वह हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगी।