लुधियानाः पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के दिशा निर्देशों पर थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने लूटपाट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 फोन, 2 बाइक, एक एक्टिवा, खिलौना पिस्तौल, 3 तेजधार हथियार बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगा सिंह पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव खर्ल खुर्द जिला होशियारपुर, मींटू कुमार पुत्र अखिलेश सिंह निवासी गांव रोहानी, हैप्पी कालोनी, राम नगर, देव कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी नजदीक वाल्मीकि मंदिर राजीव गांधी कालोनी, संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी नजदीक सब्जी मंडी जीवन नगर और विकास कुमार उर्फ नेपाली पुत्र सालिग राम निवासी जीवन नगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया है। पुलिस अधिकारी ने कहाकि पूछताछ में आरोपियों से ओर बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि थाना फोकल प्वाइंट के प्रभारी गुरप्रीत सिंह की टीम के एएसआई दलबीर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपियों ने मिलकर एक गिरोह बनाया है और वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों को घेरकर वारदात को अंजाम देते है।
जिसके बाद उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को आरएनडी कालेज के पास नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के वाहन और हथियार बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बिंद्र कॉप्लैक्स में स्थित आईसीआईसीआई बैंक, सैंट्रल बैंक और इंडोसेंड बैंक के लगे एटीएम को तोड़कर घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।