लुधियानाः ताजपुर रोड़ पर बुड्डा दरिया पर पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाकर रास्ते को बंद किया गया है। वहीं भारी मात्रा में किसान नेताओं सहित कई लोग लुधियाना पहुंचे, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें बुड्डा दरिया तक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सिर्फ 5 किसान नेताओं को बुड्डा दरिया तक जाने की इजाजत दी। जिसके बाद उन्होंने बुड्डा दरिया में मिट्टी फेंक कर कहा कि उनकी तरह से यही बांध लगाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने काले पानी को लेकर लोगों ने जागरूक होने की अपील की है।
वहीं किसान नेताओं ने लक्खा सिधाना की गाड़ी में तोड़फोड़ करने और उसे हिरासत में लेने के मामले की कड़ी निंदा की है। किसान नेताओं ने कहा कि उनके भारी मात्रा में समर्थक लुधियाना पहुंचे है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें पीछे ही रोक लिया गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 5 लोगों को आगे जाने की इजाजत दी गई।उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें इस तरह से घेराबंदी की हुई है जैसे वह किसी ओर देश से आए हुए है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के काले पानी से बचाने और जागरूक होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रत्येक व्यक्ति को धरने का अधिकार है।
वहीं डाइंग एसोसिएशन का कहना है कि फिल्टर करके पानी गिराया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि इसकी इस्पेक्शन कौन करेंगा। वहीं उन्होंने कहा कि अगर डाइंग एसोसिएशन कह रही हैकि पानी फिल्टर है तो वह पानी का एक गिलास पीकर दिखाएं। ताजपुर रोड बुड्ढे दरिया में जहां केमिकल और काला पानी डाला जा रहा है वहां मिट्टी डालकर यह संदेश दे दिया है कि जो निमंत्रण दिया गया था वह पूरा हो गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार के अभी भी नहीं जागी तो उनके द्वारा इस मामले पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा।