कपूरथला : पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लखबीर उर्फ लक्खा पुत्र दर्शन निवासी गांव पलाही के तौर पर हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवर और नगदी भी बरामद की गई है। फगवाड़ा की एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि 12 दिसम्बर की रात को गांव पलाही में प्यारा सिंह के पोते की शादी से जागो का प्रोग्राम था। उनका सारा परिवार जागो में व्यस्त था।
रात लगभग 10 बजे जब वह घर आए तो देखा उनके घर में अलमारियां खुली पड़ी है और किसी चोर ने घर से गहने और नगदी चोरी कर ली थी। जिसके बाद पीड़ितों ने सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की टीम ने प्यारा सिंह के घर हुई चोरी के मामले में जांच करते हुए केस को सुलझाते हुए लखबीर उर्फ लक्खा पुत्र दर्शन निवासी गांव पलाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी रुपिंदर कौर ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने भी बरामद किए है। जिनमें एक सोने का हार, एक लेडीज अंगूठी, 4 सोने की चेन और 700 आस्ट्रेलियन डॉलर बरामद किए हैं।