गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
बटालाः एक युवक का सुबह-सुबह खेत में शव मिलने से हंगामा हो गया। खेत में पड़े शव का जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। परिजनों ने इस दौरान युवक की हत्या होने की आशंका जताई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता कुलविंदर सिंह ने बताया कि मेरे बेटे प्रभजीत सिंह को कल शाम गांव के गोल्डी और विक्रमजीत सिंह घर से स्कूटर पर बैठाकर अपने साथ ले गए थे और उन्होंने मेरे बेटे की हत्या कर दी। उन्होंने शक जताया कि युवकों द्वारा उसे ज्यादा नशा करवा दिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मौत होने के बाद आरोपी युवक उसे वहीं खेत में छोड़ गए। आज सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा हुआ मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने गुस्से में आकर प्रदर्शन किया और सड़क भी जाम कर दी गई। परिजनों ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मौके पर पहुंचे थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब के प्रमुख बिक्रम सिंह ने बताया कि परिवार को आश्वासन दिया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो उन पर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिस पर परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया गया है।