लुधियाना। एसएसपी के दिशा-निर्देशों में चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 230 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह व सिमरन जीत लुधियाना के रूप में हुई है। सीआईए-2 टीम को गुप्त सूचना के मिली थी दुगरी इलाके में नशे का सौदा किया जा रहा है। जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुगरी इलाके से 230 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को पकड़ लिया।
पहले भी कई मामलों में शामिल हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पर पहले से ही नशा तस्करी के 23 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों मामलों में आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी ड्रग्स कहां से लाते थे और इन्हें किन-किन लोगों को बेचते थे।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को एक किलो से ज्यादा अफीम और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है।