जालंधर। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा-निर्देशों में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत सब डिवीजन फिल्लौर थाने थाने की टीम कार्रवाई करते हुए 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 144 किलो चूरापोस्त बरामद की गई है। पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान बूटा सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह वासी संत नगर थाना फिलौर के रूप में हुई है। ये कार्रवाई सरवन सिंह बल्ल, पीपीएस, उप पुलिस कप्तान, सब डिवीजन, फिल्लौर ने बताया कि इंस्पेक्टर संजीव कपूर पुलिस टीम ने की है।
मामले संबंधी पुलिस अधिकार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर बस स्टैंड के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम ने ट्रक (पीबी-08-बीआर-9311) के चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18/18 किलोग्राम की 08 बोरियां, कुल 144 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीएस एक्ट की धाराएं प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह नशीला पदार्थ है तस्कर लंबे समय से ट्रक के नीचे प्याज और लहसुन की बोरियों में छिपा तस्करी करते थे।
पूछताछ में पता च,ला कि बीर सिंह उर्फ घोना निवासी झुगिया महा सिंह हाल निवासी प्रकाश नगर गांव सैफाबाद और सुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र जसविंदर सिंह निवासी अकालपुर थाना मध्य प्रदेश से हुई थी। जिससे खरीदकर आसपास के गांवों में सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता चला। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं। मादक पदार्थ तस्कर को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।