जालंधर, ENS: आदमपुर से कांग्रेस विधायक के भांजे सन्नी के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी भी बरामद कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि आरोपियों को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले में एसएसपी ने चौकाने वाले खुलासे किए है।
एसएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि देर रात कांग्रेस विधायक का भांजा 2 बाइकों पर 3 दोस्तों के साथ ढाबे में शराब पीने के लिए आया हुआ था। इस दौरान 2 दोस्त बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए चले गए। वहीं मृतक सन्नी फोन पर किसी से बात कर रहा था और फोन पर उक्त व्यक्ति को गालियां निकाल रहा था। वहीं ढाबे पर बैठे अन्य व्यक्तियों ने सन्नी से पूछा कि क्या वह उन्हें गालियां निकाल रहा है।
जिसके बाद सुनील उर्फ सन्नी ने व्यक्तियों को कहा कि वह किसी ओर को फोन पर गालियां निकाल रहा है, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि मैं उन्हें गालियां निकाल रहा हूं तो आप समझ लों। इस दौरान सन्नी काफी गुस्से में था। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। दूसरे पक्ष के व्यक्ति अधिक होने के कारण उनके साथ सन्नी की हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में सन्नी के चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों और डीएसपी कुलवंत सिंह ने टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपियों की स्कार्पियों का नंबर ढाबे से ट्रेस करते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि देर रात ढाबे पर अनमोल, दमन सुनील उर्फ सन्नी और परमजीत साबी की स्कार्पियों सवार व्यक्तियों के साथ झगड़ा हो गया था। इस मामले में कमलजीत सिंह निवासी वडाला और सुरिंदर सिंह उरफ जोरवार सिंह को अन्य साथी सहित गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि सन्नी का पोस्टमार्टम से मौत के असल कारणों के बारे में पता चल सकेंगा।