जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में पत्रकार द्वारा डॉक्टर से किए गए गलत व्यवहार की वीडियो कुछ दिनों पहले काफी वायरल हुई थी। जिसमें शराब के नशे में पत्रकार द्वारा डॉक्टर के साथ हाथापाई करने के आरोप लगे थे। इस मामले में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे और पत्रकार के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि उस दौरान पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
लेकिन आज एक बार फिर से डॉक्टरों ने पत्रकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, आज PCMS Association Punjab के डॉक्टरों ने पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर मांग की है। जारी पत्र में उन्होंने पत्रकार की गिरफ्तारी ना किए जाने को लेकर एक बार फिर से धरना लगाने की चेतावनी दी है। जारी पत्र में डॉक्टरों ने कहा कि पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई।
इस मामले को लेकर पत्रकार ने कोर्ट में बेल के लिए याचिका लगाई थी जोकि बेल कोर्ट से रिजेक्ट हो गई। डॉक्टरों ने आरोप लगाए है कि पत्रकार के मामले में स्टाफ को शिकायत वापिस लेने के लिए दवाब भी बनाया जा रहा है। वहीं इस मामले के लेकर अब डॉक्टरों ने पत्रकार की गिरफ्तारी किए जाने को लेकर फिर से मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टरों ने 48 घंटे में पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन को समय दिया है।