जालंधरः एक किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले में कपूरथला जेल में बंद तस्कर जगरूप सिंह जुगनू वासी गांव डाला (अमृतसर) को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। उसे कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। जुगनू से पूछताछ की जा रही है कि वह जेल से कैसे नेटवर्क चलाता था और उसके तार किस तस्कर से जुड़े हैं।
स्पेशल सेल की टीम ने 11 जनवरी को बशीरपुरा टी पॉइंट पर चेकिंग के दौरान गुरु नानकपुरा जालंधर की तरफ से एक सिल्वर रंग की मारुति कार रोकी थी। इस दौरान एक किलो हेरोइन बरामद कर प्रभजोत सिंह वासी गांव ठड्डी (अमृतसर) को पकड़ा था। थाना नई बारादरी में केस दर्ज किया गया था।
पूछताछ में प्रभजोत ने खुलासा किया था कि पहले से 4 किलो हेरोइन के केस में जेल में बंद जुगनू जेल से अपना नेटवर्क चला रहा है। पुलिस ने केस में जुगनू को नामजद कर लिया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन लोग जुड़े हैं और हेरोइन की खेप कहां से मंगवाकर सप्लाई की जा रही है।