इस बूथ पर विवाद के दौरान रूकी वोटिंग, मौके पर पहुंचे कांग्रेस और आप नेता, पुलिस बल तैनात
गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान विवाद होने का मामला सामने आया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के भाई के साथ बहसबाजी की वीडियो सामने आई है। इस दौरान वह कांग्रेस नेता बदमाशी के सिर पर वोटिंग ना करने के लिए कह रहा है। वहीं कांग्रेस नेता धक्केशाही से वोट नहीं होने देने का कह रहा है।
बताया जा रहा है कि जग्गू भगवानपुरिया के भाई कई नौजवानों के साथ वोटिंग बूथ के पास पहुंचा था। इस दौरान कांग्रेस नेता ने जब कहा कि बदमाशी के सिर पर वोटिंग नहीं होने देंगे तो जग्गू के भाई कहने लगा बदमाशी किसी ने की ? इस दौरान दोनों में तीखी नोकझोक देखने को मिली। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए है कि उक्त व्यक्ति लोगों के घरों में जाकर वोटिंग के दवाब बनाकर आए है। इस दौरान जग्गू का भाई कह रहा है कि उसे किसी का डर नहीं है। जग्गू ने कहा कि हमारे पार्टी के वर्कर आए है तो वह उनके साथ आया है।
वहीं व्यक्ति ने उक्त गाड़ियों में आए नौजवानों की वीडियो बनानी शुरू की तो जग्गू का भाई जाते हुए कहने लगा कि अरमान के साथ वह वीडियो बनाए। वहीं दूसरी ओर डेरा बाबा नानक ब्लॉक के अति संवेदनशील बूथ रहीमाबाद में पुलिस कर्मियों के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तकरार होने की घटना सामने आई। इसी बीच कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा और आप प्रत्याशी गुरदीप सिंह रंधावा भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच विवाद के बाद कुछ देर तक मतदान का कार्य प्रभावित रहा, वहीं बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के पहुंचने के बाद मतदान दोबारा शुरू हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने गांव में एक बूथ भी बनाया है।