जालंधर, ENS: जमशेर में पुलिस और बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरव मिरगी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि थाना सदर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सौरव मिरगी नामक व्यक्ति बिना नंबरी गाड़ी में घूम रहा है। जिसका क्रिमिनल रिकार्ड है। आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट का पर्चा पहले से दर्ज है, अगर नाकाबंद की जाए तो आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है।
जिसके बाद थाना 6 के मुख अफसर ने नाकाबंदी कर गाड़ी में सवार सौरव को रूकने का इशारा किया। इस दौरान पहले तो सौरव ने गाड़ी धीरे की उसके बाद आरोपी ने गाड़ी भगा ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने के दौरान खंभे में गाड़ी मार दी। जिसके बाद पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारता हुआ पुलिस अधिकारी के ऊपर आरोपी ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए हवाई फायर किया, लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी।
पुलिस ने गाड़ी के दाएं टायर पर गोली मारी। गोली लगने से गाड़ी का टायर फट गया, लेकिन आरोपी गाड़ी भगाता रहा। पुलिस ने बताया कि रास्ते में आरोपी ने कई लोगों के वाहनों को टक्कर मारता हुआ कैंट साइड पर चला गया। जहां रास्ते में गाड़ी धीरे होने के बाद आरोपी गाड़ी से निकलकर भागने लगा तो उसे काबू कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होने कहा कि पूछताछ दौरान आरोपी के साथियों की जल्द गिरफ्तारी की जा सकती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी आरोपी ने किसी व्यक्ति से फोन छीनने की कोशिश की थी।