लुधियाना: पुलिस अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। वहीं जिले में पुलिस कमिश्नर ने कुछ कर्मियों के तबादलें किए है। जारी आदेशों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने 9 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।
आदेशों के मुताबिक एएसआई दीपक कुमार, एसआई अशोक कुमार, एसआई परमजीत कुमार, एसआई बिबलपाल कौर, एएसआई सतनाम सिंह, सब कांस्टेबल गुरजंत सिंह और सब-कांस्टेबल संदीप कुमार का तबादला किया गया है। इन कर्मचारियों को तुरंत तैनाती वाली जगह रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।