पंजाब की अर्थव्यवस्था और माहौल को खराब करना चाहती है BJP
जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस के 33 नंबर वार्ड से उम्मीदवार के नामाकंन वापिस लिए जाने के मामले में कांग्रेस ने प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नेताओं पर प्रशासन द्वारा दवाब बनाने के आरोप लगाए है। वहीं किसानों द्वारा लगातार खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर लगाए गए धरने को लेकर कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि जगजीत डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए है, लेकिन भाजपा नेता कोई भी डल्लेवाल से मुलाकात करने और मसले का हल करने के लिए उनके पास खनौरी बॉर्डर नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि जगजीत डल्लेवाल जननायक की तरह उभर कर आए है और वह किसानी के लिए नहीं बल्कि पंजाब के लिए जंग लड़ रहे है। भूख हड़ताल पर बैठे डल्लेवाल को आज 21 दिन हो रहे है, लेकिन केंद्र सरकार डल्लेवाल की सार नहीं ले रही। चन्नी ने कहा कि किसानों ने 101 लोगों के पैदल जत्थे को दिल्ली के लिए तीन बार रवाना करने की कोशिश की गई, लेकिन तीनों पर उन्हें दिल्ली कूच करने से रोका गया।
यह एक सोची समझी साजिश है, पंजाब की अर्थव्यवस्था को खराब करने के लिए, पंजाब का माहौल खराब करने के लिए भाजपा द्वारा यह हथकंडे अपनाए जा रहे है। केंद्र सरकार चाहती है कि किसान परेशान होकर सड़कों पर उतरे और आम जनता किसानों से परेशान हो। यह किसान बनाम आम जनता में लड़ाई करवाना चाहते है, लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं होंगे।
33 नंबर वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार की फैक्टरी में जीएसटी और Taxation Department की रेड करवाई जा रही है। जिसके डर से उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापिस लिए गए। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते में अभी तक एक हजार रुपए नहीं डाले गए। पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब हो रही है। नशे के मुद्दे पर चन्नी ने कहाकि जल्द सभी नेता मिलकर नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने जा रहे है।