जालंधर, ENS: शहर के सबसे व्यस्त बाजार मिलाप चौक के पास हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां बाजार में दुकान की छत गिर गई। छत गिरने से दुकान के बाहर खड़े वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के दौरान गनीमत यह रही कि छत गिरने के दौरान कोई व्यक्ति मौजूद नहीं थी। इस घटना में 6 दुकानों को नुकसान हो गया। घटना को लेकर अन्य दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। दुकानदारों का कहना हैकि बिल्डिंग 50 साल से अधिक पुरानी है।
वहीं व्यक्ति ने कहा कि घटना के दौरान कुछ समय पहले ही व्यक्ति एक्टिवा से उठकर गए थे। व्यक्ति का कहना है कि घटना के दौरान शैड सहित एसी के प्वाइंट दुकानदारों के टूट गए है। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। आरोप है कि निर्माण का काम कुछ दिनों से चल रहा था, लेकिन बाहर की ओर से कोई सपोर्ट नहीं दी हुई थी, जिसके चलते हादसा हो गया। इस घटना को लेकर अन्य दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है।
वहीं घटना के दौरान मौके पर मार्किट प्रधान शैरी चड्ढा पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत करवाया जा रहा है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कई बार इमारत को छत पर ना बनाने के लिए रोका गया था, लेकिन उसके बावजूद दुकानदार नहीं रूका। जिसके बाद आज दुकान की छत गिर गई। दुकानदारों का कहना है कि इमारत गिरने के बाद उक्त निर्माण करने वाले मालिक द्वारा गलती मानने की बजाये झगड़ा किया जा रहा है। जिसको लेकर अन्य दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। इस दौरान घटना स्थल पर भारी हंगामा हो रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले को शांत करवाया जा रहा है।