जालंधर, ENS: सिल्वर प्लाजा के पास ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना को लेकर ई-रिक्शा द्वारा तेजी से बाइक में टक्कर मार दी गई। मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने कहा कि उसने बाइक की ब्रेक लगाई हुई थी। इस दौरान तेज से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक पर बैठे व्यक्ति की माता सड़क पर गिर गई और सिर में चोट लगी। वहीं हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में महिला को गाड़ी में बिठाकर उपचार के लिए ले जाया जा रहा है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए अन्य व्यक्ति ने कहा कि ई-रिक्शा चालक ने तेजी से बाइक में टक्कर मार दी। व्यक्ति ने कहा कि घटना में पीड़ित की बाइक और फोन टूट गया। वहीं ई-रिक्शा चालक की लोगों ने जमकर छित्तर परेड की। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अन्य व्यक्ति ने कहा कि ई-रिक्शा चालक ने कोई नशा किया है। जिसके चलते वह कुछ नहीं बोल रहा। ई-रिक्शा चालक ने कहा कि वह लोडिंग का काम करता है। अन्य व्यक्ति ने कहा कि महिला के सिर पर चोट लगने से कान से खून निकलने लगा। व्यक्ति ने कहा कि ई-रिक्शा चालक के पास मौके पर लाइसेंस मौजूद नहीं है। जिसके चलते अब लोगों ने ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है।