जालंधर: महानगर के दोआबा चौक की कुछ दूरी पर आटो चालक का मोबाइल छीन कर भाग रहे चोरों को लोगों द्वारा काबू करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दोआबा चौक के पास बाइक सवार लुटेरे आटो चालक का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे तभी उनकी बाईक अन्य बाइक से जा टकराइ। इस दौरान लोगों ने उन्हें काबू कर लिया जबकि लुटेरों ने छीना हुआ मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया।इस घटना में राहगीर बाइक चालक दो युवक घायल हो गए हैं जबकि लुटेरों को भी चोटें लगी।
घटना की जानकारी देते हुए आटो चालक ने बताया कि वह अंगूरा वाली वेल के सामने पैट्रोल पंप के बाहर मोबाइल पर बात कर रहा था तभी एक युवक आया जिसे उसने सवारी समझा लेकिन वह युवक उससे मोबाइल छीन कर अपने साथी की बाइक पीछे बैठ कर भाग गया। उसने आटो से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। थोड़ी दूरी पर वह अन्य बाइक से टकरा कर गिर गए और उसका मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत लुटेरों को काबू कर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ई. आर. एस. टीम और थाना आठ की पुलिस ने लुटेरों को काबू कर लिया। फिलहाल आटो चालक का मोबाइल बरामद नहीं हुआ। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।